निश्चय टाइम्स लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राणा सांगा की जयंती के अवसर पर एक भावपूर्ण ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा: “धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन !
राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा।” यह ट्वीट राणा सांगा के अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम और बलिदान को स्मरण करते हुए किया गया है। राणा सांगा मेवाड़ के एक महान शासक थे, जिनका जीवन धर्म, स्वाभिमान और देशभक्ति के लिए समर्पित रहा। उनकी वीरता आज भी लोगों को प्रेरणा देती है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





