निश्चय टाइम्स, लखनऊ। कौशल विकास मिशन मुख्यालय, लखनऊ में अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह की अध्यक्षता में इंडिया स्किल कॉम्पिटिशन 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटिंग एजेंसियां (PIA), एमआईएस मैनेजर तथा जिला समन्वयक सम्मिलित हुए।
अपर मिशन निदेशक द्वारा प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने युवाओं के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी साझा की। बैठक में यह निर्देशित किया गया कि सभी पीआईए जिला स्तर पर प्रभावी समन्वय स्थापित करें और अधिक से अधिक युवाओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि वे इंडिया स्किल कॉम्पिटिशन 2025 जैसे सशक्त मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश तथा स्वयं की सशक्त पहचान स्थापित कर सकें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर प्रतियोगिता की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार के विविध माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही कैम्पस स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने तथा स्थानीय प्रशिक्षण प्रदाताओं के सहयोग से इच्छुक युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
