देहरादून: लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई, जब काठगोदाम से देहरादून जा रही देहरादून एक्सप्रेस को रेल पटरी पर रखे गए 15 फीट लंबे लोहे के सरिया से खतरा पैदा हो गया। यह घटना उत्तराखंड के डोईवाला और हर्रावाला स्टेशन के बीच की है, जहां एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई।
घटना शुक्रवार सुबह लगभग 4:30 बजे की है, जब देहरादून एक्सप्रेस डोईवाला और हर्रावाला के बीच से गुजर रही थी। अचानक ट्रेन के इंजन से तेज आवाज और चिंगारियां उठने लगीं, जिससे लोको पायलट अनुज गर्ग ने खतरे को भांप लिया। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेन रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
लोको पायलट की सतर्कता से बचा हादसा
लोको पायलट और उनके असिस्टेंट ने ट्रेन रुकने के बाद नीचे उतरकर ट्रैक का निरीक्षण किया, तब उन्हें पता चला कि 15 फीट लंबा और तीन फीट मोटा लोहे का सरिया ट्रेन के इंजन के नीचे फंसा हुआ था। पायलट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिया को हटाया, जिससे ट्रेन का रास्ता साफ हो सका और ट्रेन को सुरक्षित देहरादून तक ले जाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डोईवाला कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सरिया किसने और क्यों रखा था। ट्रेन को पटरी से उतारने की यह साजिश यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है।
लोको पायलट अनुज गर्ग की सतर्कता और तेज कार्रवाई की वजह से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई, और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर साजिश का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.