मैच शुरू होते ही सड़कों पर लगा जाम , रेंगती रहीं गाड़ियां
निश्चय टाइम्स लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन का रोमांच चरम पर है। आज डबल हेडर के तहत पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। यह सीजन का 26वां मैच है, जो लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित हो रहा है।मैच की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह फैसला पिच की नमी और सुबह के हालात को देखते हुए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। लखनऊ की टीम अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से उसने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। टीम की बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में मार्कस स्टोइनिस और नवीन-उल-हक जैसे खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं।
वहीं गुजरात टाइटंस ने भी अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और लगातार पिछले 4 मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने जिस तरह का आत्मविश्वास दिखाया है, वह प्रशंसकों के लिए उम्मीदें बढ़ाने वाला है। साथ ही ऋषभ पंत की वापसी के बाद से टीम की ऊर्जा में एक नया जोश देखने को मिला है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ को मजबूत करने का एक अहम मौका है। जहां लखनऊ घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा, वहीं गुजरात अपनी विजय रथ को जारी रखने के इरादे से उतरी है। मैच का नतीजा न केवल अंक तालिका को प्रभावित करेगा, बल्कि प्लेऑफ समीकरणों को भी दिलचस्प बना देगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.