उत्तर प्रदेश

यूपी एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई,

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एएनटीएफ की लखनऊ और कानपुर यूनिट्स ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विजय कुमार दूबे को गिरफ्तार किया। अभियुक्त भदोही के ग्राम महजूदा, थाना सुरियाँवा का निवासी है और सक्रिय रूप से एमडीएमए की तस्करी में संलिप्त था। बरामदगी और मूल्य गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.010 किलो एमडीएमए बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा 2 लेबोरेट्री रिएजेंट कांच की बोतलें, 2 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें और 1 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। मामले में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सुरियाँवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में हुआ खुलासा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी फर्म “लक्ष्मण नारायण ट्रेडिंग” है। वह उन्नाव स्थित PV KURMA INTERNATIONAL कंपनी से रासायनिक पदार्थ मंगाकर एमडीएमए बनाता था। तैयार एमडीएमए को पैकिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से तौलकर थोक और फुटकर में विभिन्न ग्राहकों को बेचता था। इस कारोबार से वह लाखों रुपये का लाभ कमाता था। गिरफ्तारी में शामिल टीम इस बड़ी कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ और कानपुर यूनिट्स के अधिकारी और जवान सक्रिय रहे। प्रमुख अधिकारी प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव और प्रवीण शेखर के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना सुरियाँवा, भदोही की टीम ने भी सहयोग करते हुए जांच और विधिक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एएनटीएफ की सतत कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगेगी, बल्कि युवाओं को नशे की ओर जाने से भी रोका जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button