निश्चय टाइम्स डेस्क। बॉलीवुड के प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रम गायकवाड़ का शनिवार को निधन हो गया। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। विक्रम गायकवाड़ ने ‘दंगल’, ‘संजू’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ’83’, ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी फिल्मों में अपने बेमिसाल मेकअप से किरदारों को जीवंत बना दिया। उन्होंने आमिर खान, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय सहित कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया।
उनके निधन पर आमिर खान, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इंडस्ट्री ने उन्हें सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट नहीं, बल्कि एक ‘परिवर्तनकारी कलाकार’ के रूप में याद किया। विक्रम गायकवाड़ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सात बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। 2012 में ‘द डर्टी पिक्चर’ और 2014 में बंगाली फिल्म ‘जातिश्वर’ के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने ‘सरदार’ फिल्म से अपने शानदार करियर की शुरुआत की थी। गायकवाड़ हिंदी, मराठी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय रहे। उन्होंने ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘शकुंतला देवी’, ‘तानाजी’, ‘दिल्ली-6’, ‘इश्किया’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘कट्यार कलजात घुसाली’, ‘शेर शिवराज’ जैसी फिल्मों में बेमिसाल काम किया। उनका योगदान सिर्फ कलाकारों के चेहरे संवारने तक सीमित नहीं था, बल्कि वे किरदार की आत्मा को साकार करने में विश्वास रखते थे। विक्रम गायकवाड़ का जाना सिनेमा जगत की अपूरणीय क्षति है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





