मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मेस्सी सुबह से ही चर्चा में बने हुए हैं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिंग छोड़ने की बात की है तभी से हर जगह हलचल बढ़ गई है। हर कोई यह जानकार हैरान हो गया था कि विक्रांत इतनी कम उम्र में ऐसा क्यों कर रहे हैं। कई सवाल करने के बाद भी एक्टर ने इस पर चुप्पी साधी रही । लेकिन , अब जाकर उन्होंने असली बात बताई है, 12th फेल एक्टर ने कल सुबह के पोस्ट के बारे में सच बताया है। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वह रिटायरमेंट ले रहे हैं, अपनी पोस्ट को मिसप्रिन्ट कहते हुए सच्चाई बताई है।
‘दी साबरमती रिपोर्ट’ अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने पोस्ट कर बताया था कि वह परिवार के लिए काम छोड़ रहे हैं, उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि वह परिवार को समय देना चाहते हैं। इसके बाद यह बात आग कि तरह फैल गई कि विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया है अब जाकर एक्टर ने असलियत से पर्दा हटाया है और सच बताया है। उन्होंने बताया कि “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूँ… बस थक गया हूं और एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आती है और स्वास्थ्य भी खराब है… लोग इसे गलत समझ रहे हैं, मैं इंडस्ट्री नहीं छोड़ रहा ।” उन्होंने आगे बताया कि एक्टिंग ही मेरे लिए सबकुछ है, इसने मेरे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद की है, मैं खुद के लिए कुछ समय निकालना चाहता हूं और अपना काम सुधारना चाहता हूं, इसलिए मैंने ऐसा फैसला लिया है।
बताते चले कि सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विक्रांत ने लिखा था, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय कमाल रहा है… लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूँ और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर। और एक अभिनेता के तौर पर भी तो, 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे।
