निश्चय टाइम्स, डेस्क। मेघालय में हुए चर्चित हनीमून हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस ने मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले 17 दिनों से फरार थी और उसकी तलाश लगातार जारी थी। रविवार देर शाम गाजीपुर के नंदगंज थाना पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड वही है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक नोंगरांग के अनुसार, सोनम ने कथित तौर पर हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को बुलाया था।
राजा रघुवंशी का शव मेघालय के प्रसिद्ध ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक गहरी खाई में मिला था। शव के पास से उनकी सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हुई। अगले दिन खून से सना एक चाकू भी घटनास्थल के पास बरामद हुआ, जबकि दो दिन बाद एक रेनकोट भी मावकमा गांव में मिला, जो कपल द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे। 22 मई को उन्हें मावलखियात गांव में देखा गया था, जबकि 24 मई को उनका किराए का स्कूटर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला, जिससे तलाश शुरू हुई। अब पुलिस का दावा है कि सोनम ने गाजीपुर में स्वयं पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण किया है। इस बीच जहां सोनम के पिता उसे बेगुनाह बता रहे हैं, वहीं राजा के भाई ने मांग की है कि अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
