संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के कुरैती गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ।जिसमे एक 11 वर्षीय बालक की सर्प दंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान रसूल अंसारी पुत्र स्वर्गीय इजराइल अंसारी के रूप में हुई है।हादसे के वक्त रसूल घर के पास टहल रहा था तभी घर के पास में रखे ईंट से निकल कर सांप ने डंस किया। सर्प के काट लेने की बात युवक ने घर वालों को नहीं बताइ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक जहरीले सर्प ने मासूम बालक रसूल (11बर्ष)को डंस लिया।घटना की जानकारी जब परिजनो को हुई तो तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर ले गए। जहा युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले कर जा रहे थे कि दुर्भाग्यवश रस्ते में ही यूवक ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर सामने आते ही घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।मासूम की असामयिक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है तथा पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मासूम बच्चे की पिता की मौत तीन साल पहले ही चुकी है।घर की हालत काफी दयनीय है। प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।





