मोदी सरकार के 11 साल: CM योगी बोले – ‘बुनियादी ढांचे की क्रांति का दशक’

भारतमाला से वंदे भारत तक, 11 वर्षों में देश ने रखी ‘विकसित भारत’ की मजबूत नींव – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन वर्षों को देश के बुनियादी ढांचे में “क्रांति” का युग बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने बीते दशक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इन वर्षों ने ‘विकसित भारत’ की नींव रख दी है। सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में भारत के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास हमें गर्व और आत्मविश्वास से भर देता है।” उन्होंने लिखा कि देश में विश्वस्तरीय सड़कें, रेलवे नेटवर्क, एयरपोर्ट्स और अत्याधुनिक स्मार्ट शहरों का निर्माण हुआ है, जिसने नागरिक जीवन की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाई दी है।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘भारतमाला परियोजना’, ‘वंदे भारत ट्रेन’, ‘अटल सुरंग’ और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जैसी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी पहलें आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की प्रतीक हैं। उन्होंने लिखा, “इन सृजनकारी वर्षों में न केवल देश की तस्वीर बदली है, बल्कि ‘विकसित भारत’ की आधारशिला भी मजबूत हुई है।” योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को “11 क्रांतिकारी वर्षों के शिल्पकार” की संज्ञा देते हुए उन्हें हार्दिक अभिनंदन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इन वर्षों की योजनाएं और नीतियां “समृद्ध भारत-सशक्त भारत” के निर्माण में मील का पत्थर साबित हुई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘विकसित भारत’ के अभियान को समर्थन देते हुए योगी ने यह भी संकेत दिया कि यह यात्रा अब रुकने वाली नहीं है। भारत अब नए आत्मविश्वास और मजबूती के साथ वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है।


