उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी पुलिस को 1,494 नए जवान, सीएम योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के दूरसंचार विभाग को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में आयोजित एक भव्य समारोह में चयनित 1,494 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में अब बिना किसी खर्च और सिफारिश के योग्य अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल रही है। इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग के लिए चुना गया है। यह भर्ती मिशन रोजगार के तहत की गई है और यूपी पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस देश भर में एक आदर्श बन चुकी है। पुलिस बल की कार्यशैली, तकनीकी दक्षता और निष्पक्षता ने लोगों में भरोसा कायम किया है। उन्होंने चयनित युवाओं से अपेक्षा जताई कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने आगे कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया 60,000 से अधिक आरक्षियों की ऐतिहासिक भर्ती के बाद तकनीकी और संचार व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा प्रयास है। इस अवसर पर सीएम योगी ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों की भी सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पारदर्शी प्रक्रिया से प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकारी व्यवस्थाओं में और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Back to top button