[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » वंदे मातरम के 150 वर्ष

वंदे मातरम के 150 वर्ष

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले विविध सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति विभाग सांस्कृतिक उत्थान के पथ पर अग्रसर प्रदेश आज भारत सरकार की इस ऐतिहासिक पहल के साथ कदम मिलाकर राष्ट्रीय चेतना, एकता और स्वाभिमान के इस महोत्सव को भव्य रूप से मना रहा है। भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 को ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा। यह गीत, जो 7 नवम्बर 1875 को श्री बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित किया गया था, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बना। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की योजना के क्रम में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से राज्य में इस महत्त्वपूर्ण अवसर को चार चरणों में मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025 तक शुभारंभ सप्ताह के रूप में, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 तक गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के साथ, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 तक हर घर तिरंगा अभियान के साथ तथा चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक समापन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
आज 7 नवम्बर, 2025 को प्रदेशभर में ‘वंदे मातरम’ गीत के सामूहिक गायन से समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। लखनऊ में राज्य स्तरीय आयोजन सचिवालय में किया जाएगा, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ का गायन करेंगे। प्रदेश के सभी विद्यालयों में भी सुबह 10 बजे ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन करेंगे। राज्य स्तर पर ‘वंदे मातरम’ का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीयता पर आधारित प्रदर्शनी, लघु फिल्में और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल की गई। कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु सूचना विभाग द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जबकि उच्च शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर संगोष्ठियाँ एवं परिचर्चाएँ आयोजित की जायेगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ थीम पर आधारित प्रतियोगिताएँ, रैलियाँ, पोस्टर प्रतियोगिताएँ, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही शहीद स्मारकों एवं स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर पुलिस और एनसीसी बैंड द्वारा ‘वंदे मातरम’ धुन का वादन किया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना तथा युवाओं में देश के प्रति गर्व और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करना है। सभी विभागों एवं जनपदों में कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं तथा समस्त जानकारी संस्कृति विभाग के पोर्टल https://culturalevents.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com