पटना। लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने इस साल रक्षा बंधन को बेहद खास अंदाज़ में मनाया। पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित भव्य समारोह में 15,000 से अधिक छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बाँधी। यह नज़ारा भावनाओं और भाईचारे से भरा था, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियाँ बटोरीं। इस मौके पर दूर-दराज़ से आई छात्राएँ, जो अपने घर परिवार से दूर पढ़ाई कर रही हैं, अपने शिक्षक को भाई मानकर राखी बांधने पहुंचीं। खान सर ने छात्राओं के इस स्नेह और विश्वास के लिए आभार जताया और कहा कि रक्षा बंधन का असली अर्थ सिर्फ रिश्तों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक-दूसरे की सुरक्षा और सम्मान का वचन है।
सोशल मीडिया पर इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। कई लोग इसे गुरु-शिष्य संबंध की मिसाल बता रहे हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.