बिहार के मोतिहारी जिले में अपराधियों की बेखौफ गतिविधियों का एक और खौफनाक मामला सामने आया है। ढाका थाना से मात्र 100 गज की दूरी पर एक शो रूम में घुसकर बदमाशों ने संचालक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। यह हमला इतना बेरहमी से किया गया कि महज 7 सेकेंड के भीतर अपराधी ने 16 बार चाकू घोंपा। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।
कैसे हुआ हमला?
घटना 17 सितंबर की शाम की है, जब अमित कुमार उर्फ बब्लू, जो यूटीएल शो रूम के मालिक हैं, अपनी दुकान में बैठे थे। दुकान ढाका बाजार के हाईस्कूल के पास स्थित है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दो लोग शो रूम में घुसे और थोड़ी बातचीत के बाद अमित से उनका नाम पूछा। इसके तुरंत बाद, एक बदमाश ने चाकू से बेरहमी से हमला शुरू कर दिया। महज सात सेकेंड में उसने 16 बार चाकू से वार किया, जबकि अमित दर्द और चीख में छटपटाते रहे। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
लूटपाट के इरादे से हुआ हमला
अमित कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर लूटपाट की नीयत से दुकान में घुसे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। अपराधियों ने गल्ला खोलने की कोशिश की थी। हमले के बाद अमित के शरीर पर दर्जनों जख्म के निशान पाए गए हैं, और फिलहाल उनका इलाज जारी है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद खौफनाक मंजर
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर कितनी बेरहमी से अमित पर लगातार वार कर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इसे देखकर हर कोई स्तब्ध है। अपराधियों की इस नृशंस हरकत ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो किया शेयर
इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज “एक्स” (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने लिखा, “मोदी जी, देखिए कैसे बिहार के मोतिहारी में आपके रामराज्य में सत्ता संरक्षित अपराधी शोरूम में घुस उसके मालिक को 7 सेकेंड में 16 बार चाकू से गोद फरार हो गया। बिहार में और केंद्र में सरकार आपकी, फिर भी यहां जंगलराज है!”*
पुलिस जांच में जुटी
मामला ढाका थाना क्षेत्र का होने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना मोतिहारी में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पर सवाल खड़ा करती है। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं और पुलिस की निष्क्रियता से जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.