संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अवैद्य मादक पदार्थों के विरुद्ध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए “ऑपरेशन प्रहार”के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम दिया तथा 2.70 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान देवेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय इंद्रदेव यादव निवासी अखोब, थाना उभांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है। क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चीनी मिल ग्राउंड के पास से एक टाटा मैजिक वाहन (UP 32DN 2996) से गांजा (2.70 किलोग्राम )बरामद किया है तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। देवरिया पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
