निश्चय टाइम्स, लखनऊ। आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ जनपद में बीते 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के दो नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। संक्रमितों में एक 35 वर्षीय महिला शामिल है, जो आलमबाग क्षेत्र की निवासी है, जबकि दूसरा मरीज 41 वर्षीय पुरुष है, जो गोखले मार्ग का रहने वाला बताया जा रहा है। इस ताज़ा अपडेट के साथ ही जनपद लखनऊ में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है। इनमें से फिलहाल 23 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा है और संपर्क में आए लोगों की पहचान कर टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि लोग सतर्क रहें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और हाई रिस्क एरिया में निगरानी बढ़ा दी गई है।
