निश्चय टाइम्स, गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही एवं एकता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 22 पीड़ित महिलाओं ने आयोग के समक्ष अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से 02 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि अन्य 20 मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान सदस्यों ने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए तथा उनका गुणवत्तापरक निस्तारण भी कराया जाए। इससे पूर्व सदस्यों के यहां पहुंचने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्य चिकित्साधिकारी जीएम चिश्ती, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव, मंडलीय रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा, वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्या, काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।
सीएचसी व कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही एवं एकता सिंह द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज व हलधरमऊ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने डिलीवरी रूम, इमरजेंसी कक्ष, लैब और दवा वितरण कक्ष सहित अन्य कक्षों का जायजा लिया। सदस्यों ने यहां मरीजों व उनके तीमारदारों से भी सेवाओं की लेकर जानकारी ली। इस दौरान अधीक्षक डॉ. अनुज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। इसके साथ ही सदस्यों ने करनैलगंज में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर मैनेजर चेतना सिंह को निर्देश दिये कि सभी सुविधाएं सुदृढ़ रखी जाय।
