उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्थ

लखनऊ में कोविड के 3 नए केस

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ में कोविड संक्रमण एक बार फिर सतर्कता की मांग कर रहा है। आज जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें एक 47 वर्षीय महिला विराम खंड से, एक 21 वर्षीय युवक रश्मि खंड से और एक 35 वर्षीय पुरुष विकास नगर से शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जनपद लखनऊ में अब तक कुल 38 कोविड संक्रमित रोगी पाए जा चुके हैं, जिनमें से वर्तमान में 23 केस सक्रिय हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ से बचने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम इन क्षेत्रों में संपर्क और ट्रेसिंग कार्य में जुटी है, साथ ही जरूरतमंदों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button