बेंगलुरु पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले और इवेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट के तीन अफसरों को किया गिरफ्तार
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित
निश्चय टाइम्स डेस्क। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत का जश्न मौत का मंजर बन गया। भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले समेत इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अन्य लोगों में DNA के वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू, इवेंट मैनेजर किरण कुमार और एक कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार निखिल सोसले को उस वक्त पकड़ा गया जब वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहे थे। कर्नाटक सरकार पहले ही इस हादसे को लेकर सख्त कदम उठा चुकी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में एक-सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित किया है और 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। आयोग को RCB, इवेंट कंपनी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की भूमिका की भी जांच करनी है।
