उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार

ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोमोज खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द, उल्टी, दस्त और तेज बुखार की शिकायत के बाद सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना 25 मई की है। अस्पताल में भर्ती दीपिका कसाना ने बताया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित एक दुकान से मोमोज खरीदे थे। घर पहुंचने के बाद दीपिका ने अपने भाई विनय, भाभी पारुल कसाना और मां मुनिता कसाना के साथ मोमोज खाए। कुछ ही देर में चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को गंभीर पेट दर्द, उल्टी और दस्त होने लगे, जिससे घबराए परिजनों ने तत्काल चारों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है और संभवतः खराब या संक्रमित भोजन इसके लिए जिम्मेदार है। इलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन यह मामला खाद्य सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। परिजनों ने इस घटना की शिकायत जिला खाद्य सुरक्षा विभाग में की, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इब्दुल्ला ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मोमोज और उसके साथ परोसी गई चटनी के सैंपल लिए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि जिस दुकान से मोमोज खरीदे गए थे, उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था।

सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बिना लाइसेंस के दुकान चलाने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।

Related Articles

Back to top button