[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 एएनएम सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 एएनएम सम्मानित

मैनकाइंड प्रेगा न्यूज़ के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम

निश्चय टाइम्स,लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा मैनकाइंड प्रेगा न्यूज़ के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बृहस्पतिवार को मातृ स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाने वाली 40 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं | स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय में घर-घर तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम है | यह विषम परिस्थितियों में काम करती है और इनके बिना विभाग का काम सुचारू रूप से चल पाना मुश्किल है | ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित करके मैनकाइंड ने सराहनीय कार्य किया है | इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूँ | आगे भी वह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित करें जिससे कि उनका मनोबल बढ़े |


इस अवसर पर मैनकाइंड के वाईस प्रेसिडेंट जॉय चटर्जी ने सोशल इनिशिएटिव, कम्पनी के इतिहास, उनके उत्पादों व रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी | कंपनी की एजीएम गुंजन virmani ने बताया कि कम्पनी के सीएसआर के तहत न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी वह समुदाय को समय से गर्भ का पता लगाने और दो बच्चों के बीच अस्थायी साधन अपनाने के लिए लोगों को जानकारी दे रही है | इसके साथ ही मोबाईल वैन के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे कि महिलाओं को समय से गर्भ का पता चल पाए और वह समय से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पायें |
इसके साथ ही इस अवसर पर मैनकाइंड ने विभाग को विभिन्न अस्पतालों में लोगों के बैठने के लिए 30 three seater cushioned बेंचेस दीं और भविष्य में जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर बैंचेस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण, नोडल शहरी स्वास्थ्य मिशन डॉ. संदीप , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, मैनकाइंड फार्मा से सोनाली राजपाल, अखिलेश बाजपेई, अन्य लोग, एएनएम, मीडिया बन्धु सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


इन 40 एएनएम को मिला सम्मान –
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी )काकोरी से सुमनलता एवं दीपमाला , सीएचसी बक्शी का तालाब से पूनम रानी एवं सुमनलता, सीएचसी माल से अनीता देवी एवं विनीता देवी, सीएचसी मलिहाबाद से सुनीता वर्मा एवं सुजाता पटेल, सीएचसी बेहटा से लीला देवी एवं सपना गौतम, सीएचसी चिनहट से अर्चना भारती एवं रेखा सिंह, सीएचसी गोसाईंगंज से कुसुम यादव एवं विमला पाल, सीएचसी गुडंबा से मानसी दुबे एवं संगीता तमता, सीएचसी इटौंजा से शालिनी वर्मा एवं एलशामा सिरियाक, सीएचसी मोहनलालगंज से चारू मित्रा एवं संगीता वर्मा, सीएचसी नगराम से रोहिणी एवं शहनाज बेगम, सीएचसी सरोजिनी नगर से अंशुल सिंह एवं कालिंदी सिंह, नगरीय सीएचसी ऐशबाग से रामकली एवं सरिता श्रीवास्तव, नगरीय सीएचसी अलीगंज से निरमा चौहान एवं ममता श्रीवास्तव, नगरीय सीएचसी चन्दन नगर से शोभा किरण एवं लक्ष्मी देवी, नगरीय सीएचसी इंदिरा नगर से ममता कुरील एवं रचना, नगरीय सीएचसी एन.के.रोड से संजू यादव एवं भानमती , नगरीय सीएचसी रेड क्रॉस से मीना विफ्रेड एवं निधि अग्रहरी, नगरीय सीएचसी सिल्वर जुबली से रीना सिंह एवं प्रियंका सिंह,नगरीय सीएचसी टुड़ियागंज से सीमा यादव एवं मोनिका श्रीवास्तव।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com