ठाणे में दीवा-मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ हादसा
ट्रेन में भीड़ के कारण दरवाजे से गिरकर गई जानें, जांच शुरू
निश्चय टाइम्स, डेस्क। मुंबई के पास ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री ट्रेन के दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 10 से 12 लोग चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। घटना सुबह उस समय हुई जब मुंब्रा स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच यात्री चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। कई लोग ट्रेन से फिसलकर ट्रैक पर गिर पड़े। रेलवे प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को कलवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सेंट्रल रेलवे ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि CSMT की ओर जा रही ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के चलते यह दुखद दुर्घटना हुई है। फिलहाल रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लोकल सेवाएं भी आंशिक रूप से बाधित हुई हैं।
