कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। घर की पुताई के लिए मिट्टी खुदाई कर रहे ग्रामीणों पर अचानक मिट्टी का टीला ढह गया। हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुबह लगभग 7:30 बजे हुए इस हादसे में संगीता देवी (35 वर्ष), ममता (32 वर्ष), कछरही (65 वर्ष), उमा उर्फ सुमन (14 वर्ष) और खुशी (16 वर्ष) की मौत हो गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दबे लोगों को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर कोखराज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और राहत कार्यों में मदद की।
हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
यह हादसा मिट्टी खुदाई के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण बन गया है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





