उत्तर प्रदेशलखनऊ

रोजगार मेले में 59 अभ्यर्थी चयनित

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप संचालित मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, इयूजीनिक्स मेडी साइंस प्रा० लि०, वी विन लि०, डीलक्स बियरिंग, पेटीएम तथा एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि यह मेला मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने उपस्थित कंपनियों से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का चयन करने की अपील की एवं चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति लेने हेतु प्रेरित किया।
ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम० ए० खाँ ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कुल 122 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 90 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए। साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद 59 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। कंपनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 21,000 प्रतिमाह रूपए तक का वेतन मिलेगा। रोजगार से वंचित युवा 31 जुलाई 2025 को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले आगामी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले की सफलता में मकबूल कादिर (अनुदेशक), ज़ेड रहमान (अनुदेशक), ग्रे सिम फाउंडेशन तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button