15 जून को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक नियुक्ति समारोह
उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से 60,244 चयनित आरक्षियों (सिपाहियों) को नियुक्ति पत्र सौंपने की भव्य तैयारी की जा रही है। यह आयोजन 15 जून को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
यह ऐतिहासिक नियुक्ति समारोह उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक है, जो न सिर्फ पुलिस बल को सशक्त करेगा, बल्कि राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए लखनऊ प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यातायात निदेशालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम के दिन (15 जून) किसी भी भारी वाहन को लखनऊ में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, सिवाय आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों के।
ट्रैफिक डायवर्जन लखनऊ सहित 11 जिलों में लागू रहेगा, जिनमें शामिल हैं:
कानपुर नगर, रायबरेली, सुलतानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, महोबा, उन्नाव, अमेठी, बस्ती और जालौन। इन जिलों से लखनऊ की ओर आने वाले सभी भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किए जाएंगे, ताकि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुचारु बना रहे। डायवर्जन स्थलों पर पुलिस अधिकारियों की विशेष तैनाती की जा रही है, जिनमें सीओ और थानेदार रैंक के अधिकारी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इन व्यवस्थाओं का मकसद है कि कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले अभ्यर्थी और अतिथि बिना किसी बाधा के स्थान पर पहुंच सकें।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





