उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा 05 से 13 अगस्त 2025 तक चलाया गया “दिव्यांगजन रोजगार अभियान” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसके तहत प्रदेश के कुल 720 दिव्यांग युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। इनमें से 518 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में सवेतन रोजगार प्रदान किया गया, जबकि 202 युवाओं को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध कराई गई।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि इस विशेष अभियान के प्रभावी संचालन हेतु 75 जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों, सेवायोजन अधिकारियों, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारियों तथा उपायुक्त- जिला उद्योग केंद्र के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। साथ ही जिलाधिकारियों को भी पत्र भेजकर कार्ययोजना साझा की गई थी।
अभियान के अंतर्गत Banking and accounting, Telecom, Retail, IT-ITes आदि सेक्टरों में Computer operator, Warehouse executive, Customer sales associate, Tele caller, Accountant, Packaging and scanning helper, Retailer जैसी विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु ऑफर प्रदान किए गए। चयनित युवाओं को औसतन 11,000 से 15,000 रुपये मासिक वेतन ऑफर किया गया। इस दौरान रोजगार मेलों और कैंप का आयोजन विभिन्न जनपदों में किया गया, जिसमें लखनऊ, कानपुर नगर, अमरोहा, बाराबंकी और वाराणसी शीर्ष पांच जनपदों में शामिल रहे।
इस अभियान में Vardhman Textiles Ltd., Amazon India, Swiggy, Flipkart, Billions of Mind, Mega Mind Solution, Jail Café, V-Mart, HDFC Bank, TATA Motors, Max Life Insurance सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने दिव्यांग युवाओं को रोजगार प्रदान किया। इसके साथ ही संबंधित विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वरोजगार योजनाओं की भी जानकारी दी।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने कहा कि यह अभियान केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि दिव्यांग युवाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर ले जाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





