लखनऊ

नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

निश्चय टाइम्स डेस्क।


नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने सीनियर अंडर ऑफिसर अंजली बाजपेई के नेतृत्व में सलामी दी तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कैडेट अंडर ऑफिसर दीप्ति, सिद्धी यादव एवं छात्रा परिषद की उपाध्यक्ष जिज्ञासा तिवारी ने किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कैडेट आस्था त्रिपाठी एवं सना कुरैशी ने ओजस्वी भाषण दिए, मुस्कान मिश्रा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि वेदिका एवं दर्शना उपाध्याय ने नृत्य के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया। कैडेट बुशरा हामिद, साक्षी त्रिवेदी, सौम्या थापा, गरिमा तिवारी, प्रीति तिवारी, जानवी दुबे, प्रज्ञा शुक्ला एवं सृष्टि ने समूह गान प्रस्तुत किया। प्राची तिवारी एवं कैडेट अंजली बाजपेई ने ओजपूर्ण कविताओं के माध्यम से देश के वीरों को नमन किया।

इसके पश्चात एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रयागराज का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें सशक्त शिक्षक, उत्कृष्ट उच्च शिक्षा, समृद्ध उत्तर प्रदेश एवं सशक्त भारत के संकल्प पर बल दिया गया।

प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शैक्षिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है और युवाओं को कौशल विकास, नवाचार तथा राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित होना चाहिए।

राष्ट्रगीत एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्रा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button