लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर सूचना निदेशालय में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर निदेशक सूचना विशाल सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आजादी का यह पर्व हमें न केवल हमारे बलिदानी पूर्वजों के संघर्ष की याद दिलाता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहने की प्रेरणा देता है।
निदेशक सिंह ने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे परतंत्रता और स्वतंत्रता के अंतर को समझें तथा अपने अधिकारों के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी निर्वहन करें। उन्होंने सूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि आमजन इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” थीम पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन निदेशक सिंह ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में भारत और उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, उपलब्धियां और योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसमें स्काउट-गाइड के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। निदेशक सिंह ने बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी में देशप्रेम और अनुशासन की भावना का विकास अत्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर अपर निदेशक सूचना अरविन्द मिश्र, सूचना निदेशालय के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक स्वर में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





