[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 83वीं क्षेत्रीय परिषद बैठक संपन्न

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 83वीं क्षेत्रीय परिषद बैठक संपन्न

अनिल राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीमित श्रमिकों के लिए योजनाओं के लाभ

बाँदा में शीघ्र योजना शुरू होने और अस्पतालों के निरीक्षण पर हुई विस्तृत चर्चा

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय परिषद की 83वीं बैठक अनिल राजभर, मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय, उ.प्र. सरकार एवं अध्यक्ष क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सचिवालय, नवीन भवन स्थित तिलक हॉल में संपन्न हुई। जिसमे के.सी. झा, सदस्य सचिव ने प्रस्तुति के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगमध्योजना, उत्तर प्रदेश क्षेत्र की अवसंरचना एवं इसके अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थी/श्रमिकों को दिए जा रहे विभिन्न हित लाभों एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से प्रस्तुत की।
बैठक में बताया गया कि उ.प्र. के 75 जिलों में से 74 जिलों में क.रा.बी. योजना पूर्णतः लागू हो गयी जिसमें से केवल एक मात्र जिला बांदा अनाच्छादित है जहां पर शीघ्र ही चिकित्सा सुविधा प्रारम्भ होने एवं जिले में भी क.रा.बी. योजना लागू हो जाने की जानकारी दी गई।
श्री राजभर द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वार्ड ऑफ आईपी योजना जिसके द्वारा बीमित व्यक्तियों के बच्चो को क.रा.बी. निगम के मेडिकल/डेंटल/नर्सिंग कॉलेजो में दाखिले का लाभ प्राप्त हो सकता है, के साथ-साथ निगम की अन्य योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा बीमित व्यक्तियों को योजनाओं की समुचित जानकारी तथा अपेक्षित लाभ मिल सके, साथ ही क.रा.बी. निगम के सभी अस्पतालों/औषधालयों के समय-समय पर निरीक्षण कराये जाने पर जोर दिया तथा क.रा.बी. निगम के जो भी निर्माण कार्य लंबित हैं उन्हे एक निश्चित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा सोसाईटी के गठन हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। औषधालय को उचित स्थानों पर खोला/स्थानान्तरित किया जाना चाहिए जिससे सभी लोगो में क.रा.बी. निगम के प्रति अच्छी छवि बन सकें। इसके साथ ही बाँदा जिले के क.रा.बी. निगम के अंतर्गत क्रियान्वन हेतु उत्तर प्रदेश शासन से हर संभव मदद के लिए आस्वश्त किया गया। बैठक में मनोहर लाल मन्नू कोरी, राज्य मंत्री (श्रम), डा. एम.के. शनमुगा सुंदरम, प्रमुख सचिव(श्रम) उ.प्र. शासन एवं निलेश कुमार सिंह, विशेष सचिव (श्रम)उ.प्र. शासन, डॉ विजय सिंह चैहान, सदस्य क्षेत्रीय परिषद, राधे कृष्ण त्रिपाठी, कर्मचारियों के प्रतिनिधि, श्रीकांत अवस्थी, कर्मचारियों के प्रतिनिधि, प्रणय सिन्हा, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के आंचलिक बीमा आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र), सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, के.सी. झा, क्षेत्रीय निदेशक एवं सदस्य सचिव क्षेत्रीय परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर, संजीव मिश्र, संयुक्त निदेशक (प्रभारी), उप क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ सहित कर्मचारी राज्य बीमा निगमध्योजना के कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com