उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से शुक्रवार सुबह 9 लड़कियां फरार हो गईं। पुलिस ने इनमें से 2 बच्चियों को बरामद कर लिया है, जबकि 7 बच्चियों की तलाश अभी भी जारी है। इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 33 लड़कियों और दो नवजात बच्चों को तत्काल लखनऊ के मोहान रोड स्थित बालिका सुधार गृह में शिफ्ट कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह लड़कियों ने बाथरूम के रोशनदान की जाली काटकर भागने की योजना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और दो लड़कियों को खोज निकाला, लेकिन बाकी सात का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ACP ब्रजनारायण सिंह ने बताया कि फरार बच्चियों में से अधिकतर अलग-अलग जिलों से हैं और उन्हें बाल आयोग के निर्देश पर अनाथालय में भेजा गया था। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और परिजनों से भी संपर्क किया गया है।
इस घटना के बाद प्रशासन ने अनाथालय की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला अधिकारी के आदेश के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है और अनाथालय की कार्यशैली पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.