[the_ad id="4133"]
Home » राजनीति » विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन : राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों से बातचीत की

विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन : राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों से बातचीत की

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को 10वां दिन है। राहुल गांधी ने संसद परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों से बातचीत की।

राहुल ने सांसद से पूछा कि आप क्या बोल रहे हो? इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए। राहुल ने पूछा कि अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?

अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि हमारा विजन साफ है। वो हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है। इस पर राहुल जोर से हंसे। बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना।

राहुल ने पूछा- आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए। मुखौटा पहने सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे।

राहुल ने पूछा कि आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? इस पर मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से।

राहुल ने पूछा कि फ्यूचर कैसा है? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि मैं इंडिया हूं।

राहुल ने पूछा कि ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ इशारा) करते हैं।

राहुल ने मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ मुखातिब होते हुए पूछा कि ये आजकल कम बोलते हैं। इस पर अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन के बाहर जॉर्ज सोरोस रिपोर्ट पर कहा कि सोरोस का मामला संसद में उठ चुका है। इसे और भी लोग उठाना चाहते हैं। अभी संसद चल रही है, इसलिए मैं इसका डिटेल सदन के बाहर नहीं कहूंगा। हम चाहते हैं कि पार्लियामेंट अच्छी तरह चले। जो रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई है, इसमें जो तथ्य हैं, वो सबके सामने हैं। इसमें गंभीर आरोप हैं।

रिजिजू ने कहा कि मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता। जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से जुड़ी हुई कई और ताकतें हैं, जो भारत के खिलाफ काम कर रही हैं। भारत के सांसद हों या आम नागरिक हों, सबको देश के लिए काम करना और देश के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ लड़ना है। इसमें कोई पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। मेरी बस इतनी ही अपील है कि हम एकजुट रहें, देशविरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ें।

इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार आपकी है, जांच करवा लीजिए। जिस रिपोर्ट को एक दिन कोट आपने (सरकार ने) कोट किया था, इसके लिए उसने (सोरोस) कहा कि कहां से इसे कोट कर दिया गया। कॉन्सपिरेसी की कहीं बात ही नहीं है। एक उद्योगपति के बचाने में ये लोग पूरे देश का बेड़ा गर्क कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मर्यादा को तोड़ रही है। ये लोग जॉर्ज सोरोस के इशारे पर चल रहे हैं, ये लिंक भी सामने आ गया। लोकसभा में कांग्रेस को 99 सीटें जरूर मिलीं, पर अब जनता हर जगह उन्हें रिजेक्ट कर रही है। कांग्रेस जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन कर रही है, उसे डुबा रही है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में कहा कि अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस और ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनका साथ राहुल गांधी दे रहे हैं। इसलिए मैं लोकसभा में राहुल गांधी से 10 सवाल पूछूंगा। आगे कहा कि विपक्ष मेरी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। लोकसभा का नियम 357 मुझे प्रश्न पूछने का अधिकार देता है।

संसद में भाजपा कांग्रेस की फंडिग को लेकर हंगामा कर सकती है। दरअसल, भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष (CO) हैं।

भाजपा का कहना है राहुल गांधी कई बार OCCRP की रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला करते हैं। इस संगठन को भी जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलती है। कांग्रेस इनके साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

धनखड़ ने 222 नंबर सीट से नोटों की गड्डी मिलने की बात कही। यह सीट अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट है। खड़गे ने कहा कि जांच होने तक किसी सदस्य का नाम न लें।

शीतकालीन सत्र के नौवें दिन राज्यसभा में 500 रुपए का बंडल (50 हजार रुपए) मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सदन में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से 50 हजार रुपए का बंडल बरामद हुआ। सिंघवी ने सफाई दी कि ₹500 का एक नोट लेकर राज्यसभा जाता हूं। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच से पहले किसी का नाम लेना ठीक नहीं है।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेताओं के पास इतना पैसा है कि वे संसद में बेंच पर बचे हुए पैसे का हिसाब लेने की भी जहमत नहीं उठाते। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मामले की जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बेंच से बरामद नोट अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश है। अगर कोई जेब में 50,000 रुपए रखता है तो यह कोई अपराध नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने भी जगदीप धनखड़ से मामले की जांच करवाने की मांग की है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com