राजनीति

लालू प्रसाद पर भड़कीं सांसद लवली आनंद, कहा : बुढ़ापे में सठिया गये हैं

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। मंगलवार को राजद अध्यक्ष द्वारा दिए गये बयान पर अब सत्तापक्ष ने आंखें तरेरी है और उनके बयान को शर्मनाक करार दिया है। उनके बयान पर अब सांसद लवली आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद लवली आनंद ने कहा है कि वे बुढ़ापे में सठिया गए हैं इसलिए वे महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं। लवली आनंद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, वो बहुत ही गलत है। ऐसा लग रहा है कि लालू प्रसाद यादव बुढ़ापे में सठिया गए हैं इसलिए वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं, जो उचित नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक संवैधानिक पद पर हैं और मुख्यमंत्री की यात्रा पर लालू प्रसाद यादव जिस तरह से बयान दे रहे हैं, इससे बिहार की महिलाओं का अपमान हो रहा है। लालू प्रसाद यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button