लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में अवैध निर्माण को बढ़ावा देने के गंभीर आरोपों के चलते अवर अभियंता विपिन बिहारी राय सहित कई अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवर अभियंता विपिन बिहारी राय पर पहले भी ऐसे कई आरोप लग चुके हैं, जिनमें अवैध निर्माण कार्यों को अनदेखा करने और बढ़ावा देने का मामला शामिल है। इन आरोपों को लेकर शासन को सस्पेंशन की कार्यवाही के लिए पत्र भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, केवल विपिन बिहारी राय ही नहीं, बल्कि अन्य संबंधित अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। यह कदम अवैध निर्माण और प्राधिकरण की छवि को सुधारने के प्रयासों का हिस्सा बताया जा रहा है।
शासन और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इससे पहले भी LDA में कई अभियंताओं पर ऐसे आरोप लग चुके हैं, लेकिन इस बार सख्त कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं।
इस घटनाक्रम ने LDA के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हलचल मचा दी है। प्रशासन की ओर से इस मामले में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.