दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधों की बाढ़ आई है, और स्थिति अब चिंताजनक हो गई है। केजरीवाल ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है, ताकि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा सके।
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर चिंता
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा, “दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है, और आज हालात इतने खराब हो चुके हैं कि दिल्ली को अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। दिल्ली महिलाओं के खिलाफ अपराधों में पहले स्थान पर है और हत्या के मामलों में भी राजधानी नंबर वन पर है।”
जबरन वसूली और ड्रग्स से जुड़े अपराध
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ समय में दिल्ली में जबरन वसूली करने वाले गिरोहों और ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “हर दूसरे दिन कोई न कोई व्यापारी फिरौती की मांग से परेशान है। महिलाएं बलात्कार का शिकार हो रही हैं, और सड़क पर दिनदहाड़े हत्याएं, चाकूबाजी और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं।”
एयरपोर्ट और स्कूलों पर धमकियां
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों को धमकी मिल रही हैं। पिछले छह महीनों में 300 से ज्यादा स्कूलों और 100 से अधिक अस्पतालों को बम धमकियां मिली हैं। ये स्थिति बहुत ही भयावह है। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें बम धमकियों की चिंता सताती रहती है।”
सरकार से उचित कार्रवाई की मांग
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। हमें राजनीति से ऊपर उठकर इस गंभीर विषय पर एकजुट होकर काम करना होगा। दिल्लीवासियों को इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए शीघ्रता से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।”
दिल्लीवासियों की सुरक्षा प्राथमिकता
उन्होंने यह भी कहा, “मैं दिल्ली में लोगों के बीच लगातार पहुंच रहा हूं और उनके बीच गहरी चिंता और असुरक्षा की भावना देख रहा हूं। माता-पिता, व्यापारी और आम जनता पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में बेहतर कानून व्यवस्था संभव नहीं है।”
केजरीवाल की इस चिट्ठी के बाद दिल्ली के हालात सुधारने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.