कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का फिलीस्तीन प्रेम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हाल ही में संसद में उनके बैग पर “Palestine” लिखा हुआ देखा गया, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बैग को लेकर बीजेपी ने प्रियंका गांधी पर मुस्लिम वोट बैंक के तुष्टिकरण का आरोप लगाया।
BJP का हमला
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रियंका गांधी मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए यह बैग लेकर आई हैं। यह कांग्रेस की हमेशा की राजनीति रही है।”
फिलीस्तीन के समर्थन में प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी का यह कदम कांग्रेस के फिलीस्तीन के प्रति समर्थन को और मजबूत करता है। इससे पहले भी उन्होंने फिलीस्तीन के राजदूत अबेद एलराजेग अबू जाजर से मुलाकात की थी। राजदूत ने उन्हें वायनाड लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी थी।
इजराइल पर प्रियंका का हमला
इससे पहले अक्टूबर में हमास और इजराइल के बीच जंग की वर्षगांठ पर प्रियंका गांधी ने गाजा में हिंसा को लेकर इजराइल पर कड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “गाजा में 7,000 लोगों की हत्या हो चुकी है, जिनमें 3,000 मासूम बच्चे शामिल हैं। इसके बावजूद हिंसा का सिलसिला नहीं थमा।”
कांग्रेस का फिलीस्तीन प्रेम
प्रियंका गांधी का यह बैग और उनके बयान कांग्रेस के लंबे समय से फिलीस्तीन के प्रति समर्थन को दर्शाते हैं। वायनाड में चुनाव के दौरान भी प्रियंका ने बार-बार फिलीस्तीन का मुद्दा उठाया था।
सियासी घमासान
प्रियंका गांधी के इस कदम ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक खाई को उजागर कर दिया है। जहां कांग्रेस इसे वैश्विक मुद्दों पर संवेदनशीलता बताती है, वहीं बीजेपी इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार देती है। प्रियंका गांधी का “Palestine” लिखा बैग इस बात का प्रतीक बन गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी भारतीय राजनीति में सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है। यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस मुद्दे को कैसे संभालती है और बीजेपी इस पर और क्या रुख अपनाती है।
Back to top button