कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया। इस वीडियो में पीड़ित परिवार ने अपना दर्द बयां किया और न्याय की गुहार लगाई।
राहुल गांधी का बयान
https://x.com/RahulGandhi/status/1868861170532467012
“हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर जरूरी सहायता देंगे।
परिवार का छलका दर्द
वीडियो में पीड़ित परिवार ने कहा कि चार साल बीत जाने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला है। लड़की की मां ने कहा:
“अगर मेरी बेटी के साथ ये सब न हुआ होता तो मैं बेटी का विवाह कर देती। हमें बहुत सताया गया है। सरकार ने दिखावा किया कि हमें नौकरी और घर दिया गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम पिछले चार साल से जेल जैसा जीवन बिता रहे हैं।”
राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को हाथरस प्रकरण को लोकसभा में उठाते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा:
“संविधान में कहां लिखा है कि दुष्कर्म करने वाले बाहर घूमें और पीड़ित परिवार को बंद कर दिया जाए? यह संविधान में नहीं, बल्कि मनु स्मृति में लिखा है।”
राहुल ने सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि यूपी सरकार पीड़ित परिवार को नई जगह बसाने का वादा पूरा नहीं करती, तो इंडिया गठबंधन यह कार्य करेगा।
14 सितंबर 2020 को हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। गंभीर हालत में पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
रात में पुलिस ने परिजनों की सहमति के बिना पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया था, जिससे मामला राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। इस केस की CBI जांच के बाद मुख्य आरोपी संदीप को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, जबकि अन्य तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया था।
राहुल गांधी का वादा
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से न्याय दिलाने और उनके घर का रिलोकेशन कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। हाथरस केस पर राहुल गांधी का यह वीडियो और उनके द्वारा लोकसभा में उठाए गए मुद्दे ने एक बार फिर से इस घटना को सुर्खियों में ला दिया है। पीड़ित परिवार के दर्द को उजागर कर कांग्रेस नेता ने यूपी सरकार को घेरा और दलितों के न्याय के सवाल को केंद्र में रखा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.