पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिए एक बयान के चलते विवादों में घिर गए थे। उन्होंने कहा था कि वह भारत में खराब बुनियादी ढांचे के कारण लाइव शो नहीं करेंगे। हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टिप्पणी का मकसद केवल चंडीगढ़ के कार्यक्रम स्थल से जुड़ा था, न कि पूरे भारत से।
बयान पर दी सफाई
दिलजीत दोसांझ ने अपनी सफाई में कहा:
“नहीं। मैंने कहा था कि चंडीगढ़ में कार्यक्रम स्थल को लेकर एक समस्या है। इसलिए जब तक मुझे सही स्थान नहीं मिलता, मैं चंडीगढ़ में शो की योजना नहीं बनाऊंगा। बस इतना ही।”
उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वह भारत में शो करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, बल्कि उनका इशारा सिर्फ चंडीगढ़ में बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत पर था।
चंडीगढ़ शो में कही थी बड़ी बात
14 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित एक शो के दौरान दिलजीत ने पंजाबी में कहा था:
“हमारे पास लाइव शो के लिए सही बुनियादी ढांचा नहीं है। यह राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और कई लोग इसके जरिए रोजगार पाते हैं। जब तक यह समस्या हल नहीं होती, मैं भारत में शो नहीं करूंगा।”
हालांकि, इस बयान के बाद दिलजीत को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल हो गया।
‘पंजाब वर्सेज पंजाब’ विवाद पर दिलजीत की सफाई
बता दें कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ को एक और विवाद में घिरना पड़ा था। उन्होंने अपने एक ट्वीट में Punjab को Panjab लिखा, जिसके चलते उन्हें शाब्दिक राजनीति और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
सफाई देते हुए दिलजीत ने कहा:
“पंज आब- जिसका अर्थ है पांच नदियां। चाहे आप इसे Punjab लिखें या Panjab, यह हमेशा पंजाब ही रहेगा।”
उन्होंने अपने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह भविष्य में पंजाबी भाषा में ही लिखना शुरू करेंगे और कहा:
“हमें कितनी बार यह साबित करना होगा कि हम भारत से प्यार करते हैं।”
सोशल मीडिया पर विरोधियों को जवाब
दिलजीत ने अपने ट्रोलर्स को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के विवाद बेवजह खड़े किए जाते हैं और यह एक साजिश की तरह दिखता है।
दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट वाले बयान पर मचे हंगामे के बाद उन्होंने सफाई देकर स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद भारत में प्रदर्शन बंद करने का नहीं था, बल्कि चंडीगढ़ के शो स्थल के मुद्दे को उठाना था। वहीं, “Punjab वर्सेज Panjab” के विवाद पर भी उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया और अपने भारत प्रेम को दोहराया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.