लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से घबराई योगी सरकार पुलिस के माध्यम से कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर विधानसभा घेराव में शामिल होने पर आने के लिए रोक रही है। प्रदेश के अधिक से अधिक जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर धरने में शामिल होने से रोका जा रहा है जो कि निहायत ही शर्मनाक और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार तमाम लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर आम जनता की आवाज को कुचल रही है। हम कांग्रेस के लोग इनको साफ शब्दों में चेतावनी देना चाहते हैं कि जिस तरह से यह कल के कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करके हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है, रोक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मजबूती से इसका जवाब देगी और प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करेगी।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार के तानाशाही रवैये, बेरोजगारी, महंगाई, जैसे मुद्दे पर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। चाहे जितनी नुकीली बैरिकेडिंग सरकार कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाए लेकिन अब कांग्रेसी भाजपा के इस कुशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मन बना चुका है।
श्री राय ने कहा कि हमारा कल का विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा और हम भाजपा के तानाशाही और उसकी दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं है। हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे और इस उत्तर प्रदेश की निरंकुश सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेंगे।





