गोरखपुर। गोरखपुर के जिला कारागार में क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला व खेल महोत्सव में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की गुरुवार को शहादत दिवस पर जिला कारागार में मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक रमेश सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार जायसवाल, कार्यक्रम आयोजक बृजेश राम त्रिपाठी, जेलर अरुण कुशवाहा, जेल सुपरिटेंडेंट दिलीप कुमार पांडे सहित एसएस एकेडमी के बच्चे बिस्मिल के फांसी स्थल पर बने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से अग्रिमा गुप्ता, सोनम साहू, अन्निका स्वर्णकार, कनिष्का श्री अग्रवाल, आरोही, दिव्यांशी कुशवाहा, आरुषि विश्वकर्मा, आराध्या गुप्ता, आयुषी पोद्दार, जाह्नवी कोरी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आजादी की लड़ाई में बिस्मिल जी के योगदान को बताया एवं कहा कि उन्होंने अग्रेजों को इतना परेशान कर दिया था कि अंग्रेज उनके जान के दुश्मन बन गए थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने उनके आजादी की लड़ाई में दिए योगदान को याद किया।
इस कार्यक्रम में मनीष जैन, राकेश श्रीवास्तव सहित शहर अति विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। अंत में एस एस एकेडमी के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान किया।
