उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म के महत्व पर बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म ही भारतीय सभ्यता की नींव है और इसे कमजोर करने की कोशिश करने वाले आज खुद असफल हो चुके हैं।
सनातन धर्म की गरिमा पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन धर्म सुरक्षित तो सभी सुरक्षित हैं। यह धर्म मानवता और संस्कृति की रक्षा करता है। जब मैं लोगों से पूछता हूं कि जिन लोगों ने हमारे गौरवपूर्ण मंदिरों को नष्ट किया, उनके परिवारों की क्या स्थिति है? तो लोग बताते हैं कि औरंगजेब के वंशज आज कोलकाता के पास रिक्शा चलाते हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ने का पाप न किया होता, तो उनके वंशजों को यह दुर्गति नहीं झेलनी पड़ती। उनके वंश और खून ने खुद ही नष्ट कर लिया। उनके नाम के आगे आज कोई पहचान नहीं है। सिर्फ सनातन ही ऐसा धर्म है, जिसने हर संकट में हर व्यक्ति को शरण दी।”
मंदिर तोड़ने की साजिश
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मंदिरों को तोड़ने से उनके वंश का नाश हुआ। उन्होंने बार-बार काशी विश्वनाथ, अयोध्या रामजन्मभूमि, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि जैसे हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों को अपवित्र किया। इन बर्बर कृत्यों के पीछे उनका असली मकसद सिर्फ हिंसा और विध्वंस फैलाना था।”
उन्होंने आगे कहा, “आज सनातन ही वह शक्ति है, जो न केवल मानवता की रक्षा करता है, बल्कि समाज को एक नई दिशा भी देता है। उनके प्रयास असफल रहे हैं और हम उनकी साजिशों को विफल करने में सफल रहे हैं।”
विश्व मानवता के लिए सनातन का महत्व
सीएम योगी ने कहा, “आज दुनिया में सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जो सभी मतों और समुदायों को समान रूप से अपनाता है। हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों साल पहले वसुधैव कुटुम्बकम की जो बात कही थी, वह आज भी प्रासंगिक है। सनातन धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है, जो न केवल हमारे देश बल्कि पूरे विश्व के लिए मानवता की रक्षा करता है।”
उन्होंने कहा, “कृष्ण, राम, शिव जैसे देवताओं की पूजा में ही भारतीय संस्कृति की ताकत है। यह वो ताकत है जो बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित करती है। यही सनातन धर्म का असली महत्व है।”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके प्रयास असफल हो चुके हैं और आज केवल सनातन ही समाज की अखंडता बनाए रख सकता है |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.