उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

KGMU : का 120वां स्थापना दिवस: मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सीएम योगी

लखनऊ में शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का 120वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डीन प्रो अमिता जैन और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल के स्वागत के साथ हुई।
मुख्य अतिथि सीएम योगी का संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि केजीएमयू ने चिकित्सा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने पिछले वर्ष में 22 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया है। मुख्यमंत्री ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की भी सराहना की और कहा कि यह चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
आईआईटी कानपुर के निदेशक की बात
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने से रोबोटिक्स और विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में बड़े प्रभाव पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मशीन कभी मानव का विकल्प नहीं हो सकती, लेकिन यह मानव की भूमिका को बदल सकती है। उन्होंने केजीएमयू और आईआईटी कानपुर के बीच अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी और कहा कि दोनों संस्थानों के बीच सहयोग से तकनीकी सुधार में मदद मिलेगी।
केजीएमयू के नए प्रोजेक्ट्स
इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा कि संस्थान में प्रदेश का पहला अपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत के लिए भी मंजूरी दी गई है। पिछले वर्ष में 22 करोड़ रुपये के 290 नए प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किए गए हैं।
सम्मानित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का उत्सव
कार्यक्रम में प्रो माला कुमार, प्रो आरके गर्ग, प्रो एसके द्विवेदी, प्रो शादाब मोहम्मद, प्रो उमाशंकर, प्रो देवेश सिंह और प्रो गोपा बनर्जी सहित रिटायर होने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल और कुलपति सोनिया नित्यानंद भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button