लखनऊ। रविवार को ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एनजीओ) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं भंडारे का आयोजन भगवान अय्यप्पा मंदिर, विनीत खण्ड गोमती नगर, लखनऊ (निकट हुसरिया चौराहा) पर किया गया। कम्बल वितरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के सदस्य रामसूरत राजभर उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर द्वारा सैंकड़ों की संख्या में आये निर्धन व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया और मौजूद लोगों ने भण्डारे में भोजन ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के सदस्य रामसूरत राजभर ने कहा कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन संस्था द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चला रही है जो की बहुत ही सराहनीय है व मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी यह संस्था इसी प्रकार से समाजसेवी कार्यों से नर सेवा-नारायण सेवा के उपदेश्य को प्राप्त करेंगे। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने इस मौके पर संस्था द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में लोगों को कम्बल वितरित किया एवं भण्डारे में भाग लिया।
ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एनजीओ) के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन, एनजीओ लखनऊ में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर स्किल्स ट्रेनिंग, कौशल विकास, नि:शुल्क प्रशिक्षुता प्रशिक्षण, सरकार की जनहित योजनाओं का प्रचार प्रसार, जागरूकता अभियान, मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान करवाना, वृक्षारोपण, बाल अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री व कम्बल वितरण, जरूरतमंदों को नि:शुल्क शिक्षा का आयोजन किया जाता है।
ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एनजीओ) के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि कहा कि संस्था लगातार अपने उद्देश्यों को लेकर समाज की हर प्रकार से मदद करने के लिए सदैव आगे रहेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप सचिव आदित्य चौधरी, अर्पित, श्याम वर्मा, प्रदीप अग्रहरि, अयप्पा मंदिर के अध्यक्ष सोमन पिल्लई, अयप्पा मंदिर के सचिव ओमन्ना कुट्टन, राकेश सिंह (पौत्र स्व. रामसहाय चौधरी, पूर्व एमएलसी), सारिका कुट्टन, अभिनव कुट्टन आदि लोग मौजूद रहे।
