उत्तर प्रदेशक्राइम

Bareilly News : लापता छात्र ने आधी रात किया कॉल, बोला- ‘मां! मुझे बचा लो, कुछ लोग..’; फिर बंद हो गया फोन

बरेली में मॉल घूमने गया छात्र लापता हो गया है। उसने रात करीब 12 बजे अपनी मां को कॉल किया और घबराए हुए स्वर में कहा की मां मुझे बचा लो, कुछ लोग। इसके बाद फोन बंद हो गया। छात्र के अचानक लापता होने से पूरे परिवार में चिंता का माहौल है। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है।
श्यामगंज चौकी इलाके के निवासी 17 वर्षीय छात्र की मां ने रविवार रात पुलिस को बेटे के अपहरण की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, परिवार ने दावा किया है कि छात्र को अपहरण कर लिया गया है।
श्यामगंज चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला नाजरीन ने रात 12 बजे के बाद यूपी 112 को कॉल करके अपने बेटे आरव के अपहरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस वर्ष हाईस्कूल में आया था, लेकिन पिता वसीम अकरम का निधन हो जाने के कारण उसकी पढ़ाई प्रभावित हुई है।
महिला ने बताया कि आरव ने रात करीब नौ बजे उनसे पैसे मांगे थे, कहकर वह दोस्तों के साथ मॉल जाने की योजना बना रहा था। रात 12 बजे फोन कॉल के दौरान आरव का डर और घबराहट साफ झलक रही थी। उसने बताया कि उसे कुछ लोग जबरन पकड़कर ले जा रहे हैं। इसके बाद आरव का फोन बंद हो गया।
बारादरी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरव की स्कूटी डोरा मोड़ पर मिली है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि साथ पीने के दौरान झगड़ा हुआ है। पुलिस जल्द ही आरव को तलाश कर लेगी। परिवार और पुलिस अब उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

more read: फेसबुक पर कमेंट से रूठी पत्नी को समझा-बुझाकर एक किया गया

Related Articles

Back to top button