अदाणी ग्रुप बिहार में अत्याधुनिक पावर प्लांट स्थापित करने, सीमेंट उत्पादन बढ़ाने, फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र में करीब 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को पटना में आयोजित इंवेस्टमेंट समिट ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024′ में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप बिहार के लिए 27,900 करोड़ रुपये की एक मेगा इंवेस्टमेंट प्लान पर काम करेगा, जिससे राज्य में 53,500 नौकरियां पैदा होंगी।
प्रणव अदाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी ग्रुप के विश्वास की इससे बेहतर कोई पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े प्राइवेट इंवेस्टर्स हैं। उन्होंने कहा, “बिहार में बदलाव देखा जा सकता है। लॉ एंड ऑर्डर से लेकर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तक सबकुछ अच्छा चल रहा है। अदाणी ग्रुप यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहा है।”
अदाणी ग्रुप बिहार में एनर्जी सेक्टर में भी निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम बिहार में अत्याधुनिक पावर प्लांट बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे राज्य में बिजली की डिमांड और सप्लाई का अंतर कम होगा और पड़ोसी राज्यों को भी बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।”
लॉजिस्टिक क्षेत्रों में भी 2,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा। प्रणव अदाणी ने कहा, “हम पहले ही बिहार में लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्रीकल्चर लॉजिस्टिक क्षेत्रों में करीब 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। अब इन सेक्टर में 2,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेंगे, जिससे 27,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”
इसके अलावा, अदाणी ग्रुप बिहार में स्मार्ट मीटर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि 5 शहरों- सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे कम-से-कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी।
Back to top button