70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने परीक्षा रद्द करने और री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर धरना जारी रखा। गुरुवार को लोकप्रिय शिक्षक खान सर भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और छात्रों का हौसला बढ़ाया।
खान सर का छात्रों को समर्थन
धरनास्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुए खान सर ने कहा, “हमारी सिर्फ एक मांग है, री-एग्जाम… एक ही नारा, एक ही मांग। हम अपना हक मांगते हैं, किसी से भीख नहीं। विजयी भव।” उन्होंने छात्रों से गले मिलकर उनके संघर्ष को सराहा और एसडीएम से मिलने के लिए रवाना हो गए।
खान सर ने मीडिया और प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मीडिया और प्रशासन दोनों आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सबूत छिपाने का काम आयोग ने किया है। CCTV फुटेज क्यों नहीं दिखाए जा रहे? शर्म करो BPSC।”
क्या है मामला?
13 दिसंबर को पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैली थी। इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध स्वरूप परीक्षा का बहिष्कार किया। BPSC ने इसे असामाजिक तत्वों की साजिश बताया, लेकिन बापू परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है।
नए एडमिट कार्ड और री-एग्जाम की तैयारी
BPSC ने 13 दिसंबर को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड 27 दिसंबर 2025 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। परीक्षा 4 जनवरी को पटना के किसी अन्य केंद्र पर आयोजित होगी। हालांकि, अन्य केंद्रों की परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी।
सियासी पारा भी चढ़ा
BPSC परीक्षा को लेकर राजनीतिक गर्मी भी तेज है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद की घोषणा की है।
छात्रों का संघर्ष जारी
छात्र परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग पर अड़े हैं। धरनास्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपने हक के लिए अंत तक संघर्ष करेंगे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.