[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा -उनका जन्म राजभर परिवार में हुआ

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा -उनका जन्म राजभर परिवार में हुआ

लखनऊ। बलिया से यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का एक विवादित बयान चर्चा में है। योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि हनुमान जी का जन्म राजभर परिवार में हुआ था। पाताल पुरी में अहिरावन जब रामलक्ष्मण को लेकर चला गया, तब उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं थी। तब राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी ने उन्हें बचाया था।

राजभर ने कहा कि आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। दरअसल, मंत्री वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोग जिनके कच्चे मकान हैं, उन्हें जल्द ही पक्का मकान मिलेगा।

बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है, जब राजभर चर्चा में हैं। उनके बयानों की वजह से वे हमेशा चर्चा में रहते हैं।

बीते दिनों उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में राजभर शिरकत करने पहुंचे थे। जहां राजभर से सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल पूछ गया, इसके जबाव में राजभर ने कहा, सड़क ठीक नहीं बनी है, तब दिक्कत पैदा होती है। हम लखनऊ-दिल्ली से लाकर पैसा भेजवा देते हैं कि ये सड़क अच्छी बन जाए और लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके। अगर ठेकेदार सड़क को सही नहीं बनाए, तब शिकायत आती है और फिर जांच होगी ही।

वहीं ठेकेदार के द्वारा मंत्री राजभर को कमीशन देने की बात का जिक्र होने पर राजभर ने भड़कते हुए कहा, एक ठेकेदार (मां की गाली) कह दे मंत्री जी को पैसा दिया है. बुला लाओ उसको मेरे सामने। जूता-जूता मरूंगा ऐसा ठेकेदार को।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com