केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लोगों की जिंदगी बदल रही है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वर्षों से किराए के मकान में रहने वाले परिवार अब अपने पक्के मकानों में रहने का सपना पूरा कर रहे हैं।
लाभार्थियों की खुशी का इजहार
मुरैना के निवासी और योजना के लाभार्थी मोहम्मद गुलफाम ने बताया, “हम पिछले 15 साल से किराए के मकान में रहते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले फ्लैट में रहने से जिंदगी बदल गई। अब अपने घर में रहकर सुकून मिलता है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।”
शाहिद अली नामक एक अन्य लाभार्थी ने कहा, “चार साल से हम इस योजना के तहत मिले घर में रह रहे हैं। पहले किराए के मकान में रहने में बहुत कठिनाई होती थी। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए जो किया है, वह सराहनीय है।”
महिलाओं ने भी व्यक्त की कृतज्ञता
लाभार्थी अनीता ने बताया कि वह 25 साल से किराए के मकान में रहती थीं। “प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण हमें खुद का घर मिला। अब तीन साल से अपने मकान में रह रही हूं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी की आभारी हूं।”
इसी तरह, मिनी श्रीवास्तव ने कहा, “चार साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर में रह रही हूं। पहले किराए के मकान में रहना मजबूरी थी। पीएम मोदी गरीबों के लिए बड़े अच्छे काम कर रहे हैं।”
लंबे समय के इंतजार के बाद मिला अपना घर
लाभार्थी प्रताप सिंह ने बताया, “मैं 25 सालों से किराए के मकान में रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से अब मेरा खुद का मकान है। यह सपना सिर्फ पीएम मोदी की योजनाओं की बदौलत पूरा हो सका।”
योजना ने बदली तकदीर
प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मुरैना के सैकड़ों परिवारों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन मिला है। किराए के मकान से मुक्ति पाकर इन परिवारों ने अपनी खुशहाल जिंदगी की शुरुआत की है। इन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने गरीबों के लिए असंभव को संभव बना दिया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




