उत्तर प्रदेशधर्म
स्वच्छ प्रयागराज: महाकुम्भ को सुव्यवस्थित बनाएगा बायो सीएनजी प्लांट, मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण

स्वच्छ और सुव्यवस्थित महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए नैनी में प्रदेश का पहला म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्ल्यू) आधारित बायो सीएनजी प्लांट तैयार है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दौरान इस अत्याधुनिक प्लांट का निरीक्षण किया और महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बायो सीएनजी प्लांट प्रधानमंत्री के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मिशन का आदर्श उदाहरण है। यह महाकुम्भ में स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ ही प्रयागराज के लिए एक स्थायी समाधान होगा।” 200 टन गीले कचरे से प्रतिदिन 21.5 टन बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद का उत्पादन इस प्लांट से होगा, जिससे 56700 टन कार्बन उत्सर्जन में वार्षिक कमी आएगी।

महाकुम्भ के लिए खास तैयारियां
मुख्यमंत्री ने संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का निरीक्षण करते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधा और स्नान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाया जाएगा। घाट प्रबंधन के लिए 5000 कुंभ सेवा मित्रों की तैनाती और उनका विधिवत प्रशिक्षण कराया जा रहा है।


