लखनऊ। अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को और भी मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपना दल अपने खिलाफ हो रहे षड़यंत्रों का जवाब संगठन को मजबूत बनाकर देगा। नया वर्ष पार्टी के लिए संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं के सहयोग से बड़े लक्ष्य हासिल करने का समय होगा।
लखनऊ में आयोजित अपना दल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा, “हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा पर कोई आंच आएगी तो हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। अपना दल के विरुद्ध षड़यंत्र कहां से हो रहे हैं, इसे हर कार्यकर्ता अच्छी तरह जानता है। षड़यंत्रकारी ताकतें सुन लें, हम सामाजिक न्याय के मुद्दे उठाना नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना दल कमेरा दल छोड़कर आए लाल जी पटेल, फूलचंद्र सरोज सहित अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अनुप्रिया पटेल ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “आपका अपना दल में स्वागत है। आपकी मेहनत और समय पार्टी के लिए अनमोल हैं। हम सब मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को और प्रभावी बनाएंगे।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2025 में अपना दल संगठन को न केवल मजबूत करेगा, बल्कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करें।
अपना दल (सोनेलाल) ने साफ कर दिया है कि किसी भी षड़यंत्र के सामने झुकने के बजाय पार्टी संगठन को और सशक्त करेगी। सामाजिक न्याय की लड़ाई में पार्टी का यह रुख उसकी विचारधारा और उद्देश्य को दर्शाता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.