प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से जूझ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों ने दिल्ली के विकास को बुरी तरह प्रभावित किया है।
पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे के आंदोलन की आड़ में कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को घोटालों के जाल में फंसा दिया है। शराब, स्कूल, स्वास्थ्य और भर्तियों में घोटाले इसके प्रमुख उदाहरण हैं।”
स्वाभिमान अपार्टमेंट योजना के तहत फ्लैटों की चाबियां सौंपते हुए पीएम मोदी ने इसे लाभार्थियों के आत्मसम्मान और नई आशाओं का घर बताया। उन्होंने कहा, “झुग्गी से पक्के मकान में जाना केवल एक बदलाव नहीं, बल्कि यह आत्मसम्मान का प्रतीक है।”
इस दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। एक लाभार्थी ने कहा, “मोदी जी ने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा किया था, और उन्होंने इसे पूरा किया।”
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण शहरों की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हर शहरी परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देना है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने चार करोड़ से अधिक गरीबों को घर उपलब्ध कराए हैं।”
पीएम मोदी ने 2025 को भारत के लिए संभावनाओं का वर्ष बताते हुए कहा कि इस साल भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ेगा।
इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। एलजी सक्सेना ने कहा, “यह ऐतिहासिक क्षण है। इससे पहले 2022 में कालका जी में भी ऐसी ही परियोजना का उद्घाटन किया गया था।”
लाभार्थियों को फ्लैट मिलने से उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें नए घर की बधाई दी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.